scorecardresearch
 

'...तो पद ग्रहण से पहले ही युद्ध खत्म करूंगा', जेलेंस्की से बातचीत के बाद ट्रंप का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो पदभार ग्रहण करने से पहले ही युद्ध खत्म कर देंगे. इस युद्ध को खत्म करने को लेकर ट्रंप का विचार है कि शांति कायम करने के लिए डील के तहत यूक्रेन को अपना कुछ क्षेत्र छोड़ना पड़ सकता है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप, व्लोडिमीर जेलेंस्की
डोनाल्ड ट्रंप, व्लोडिमीर जेलेंस्की

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमीर जेलेंस्की के बीच फोन पर बातचीत हुई है. ट्रंप ने इसकी जानकारी दी और बताया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उनपर हुए जानलेवा हमले की निंदा भी की. ट्रंप ने साथ ही ऐलान किया है कि अगर वह अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं पद ग्रहण करने से पहले ही युद्ध खत्म कर दूंगा."

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर उनकी कोशिश होगी कि दुनिया में शांति आए, और इसलिए उन्होंने "हिंसा" को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों से डील पर बातचीत करने की उम्मीद की. ट्रंप ने बताया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उन्हें रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार नामित किए जाने की बधाई दी.

यह भी पढ़ें: तीसरा विश्व युद्ध, ईरान पर विस्फोटक खुलासा... देखें हमले के बाद ट्रंप ने पहली स्पीच में क्या कुछ कहा

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "मैं, आपके (अमेरिका) के अगले राष्ट्रपति के तौर पर दुनिया में शांति लाउंगा और युद्ध को खत्म करूंगा जिसने कई जिंदगियां ली हैं और अनगिनत परिवारों को तबाह किया है. दोनों पक्ष (रूस-यूक्रेन) साथ आएंगे और डील पर बातचीत करेंगे, जिससे हिंसा खत्म होगी और समृद्धि की रास्ता खुलेगा."

Advertisement

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बातचीत पर क्या कहा?

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप के साथ बातचीत की अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी. हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में दो साल से भी ज्यादा समय से चल रहे इस युद्ध को खत्म करने को लेकर कोई ऐसी टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा, "रूसी आतंक का विरोध करने की हमारी क्षमता को मजबूत करने में मदद के लिए यूक्रेन हमेशा अमेरिका का आभारी रहेगा. हम राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक व्यक्तिगत बैठक में चर्चा करने के लिए सहमत हुए कि कौन से कदम शांति को निष्पक्ष और वास्तव में स्थायी बना सकते हैं."

रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप के विचार

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह अगर चुनाव जीतते हैं तो जनवरी में (राष्ट्रपति का पद) संभालने से पहले ही युद्ध खत्म कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह फरवरी 2022 में राष्ट्रपति होते तो, रूस यूक्रेन में अपनी सेना भेजता ही नहीं. ट्रंप पहले भी कई बार रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपने विचार रख चुके हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पिछले साल कहा था, "शांति समझौते पर पहुंचने के लिए यूक्रेन को कुछ क्षेत्र (जो उसने युद्ध के दरमियान रूस के हाथों गंवाए हैं) छोड़ना पड़ सकता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: मिल्वॉकी कन्वेंशन में इजरायल के आयरन डोम पर क्या बोले ट्रंप?

हालांकि, यूक्रेन अपनी एक इंच जमीन भी छोड़ने को तैयार नहीं है. मसलन, रूस ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों डोनेट्स्क, खेरसॉन, लुहान्स्क और जापोरीजिया पर कब्जा कर रखा है. इन क्षेत्रों में रूस ने हाल ही में जनमत संग्रह भी कराया था और सितंबर 2022 में राष्ट्रपति पुतिन ने इन क्षेत्रों पर कब्जे का ऐलान किया था. यूक्रेन रूस से इन क्षेत्रों को वापस लेने की इच्छा रखता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement